18 सालों का लंबा इंतज़ार, लाखों फैंस की दुआएं और अनगिनत कोशिशों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपनी पहली आईपीएल चैंपियन ट्रॉफी जीत ही ली। इस जीत ने न सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि फैंस को वो पल दिया जिसका इंतजार वह सालों से कर रहे थे।
विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का सपना पूरा हुआ साथ ही नए चेहरों ने भी जीत का स्वाद चखा। लेकिन इस जीत के बाद भी कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2026 से पहले कुछ बड़े और अहम बदलाव करने की तैयारी में है। वहीं RCB तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है जो इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन दिए है।
1. लियाम लिविंगस्टोन
RCB ने इस आक्रामक इंग्लिश ऑलराउंडर को 8 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन लिविंगस्टोन इस भरोसे पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने पूरे सीजन में 10 पारियों में सिर्फ 112 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन रहा। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने केवल 2 विकेट लिए। इतने बड़े नाम और कीमत के बावजूद लिविंगस्टोन का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा। यही वजह है कि RCB उन्हें अगले सीजन रिलीज़ कर सकती है।
2. रसिख सलाम डार
इस युवा कश्मीरी तेज़ गेंदबाज़ को RCB ने 6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन उन्हें सिर्फ़ 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 35 रन देकर सिर्फ़ 1 विकेट लिया। भले ही मौके कम मिले हों, लेकिन जो भी मिले उसमें वो कोई बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। टीम में कई मजबूत गेंदबाज़ों के होते हुए, RCB शायद रसिख को रिलीज़ कर अन्य विकल्पों पर दांव लगाए।
3. लुंगी एनगिडी
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी को RCB ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्हें शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला, लेकिन जोश हेज़लवुड के चोटिल होने के बाद उन्हें 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला। उन्होंने 4 विकेट तो लिए, लेकिन दोनों ही मैचों में काफी ज्यादा रन खर्च किए, जिससे उनकी इकॉनोमी रेट सवालों के घेरे में आई। ऐसे में RCB उन्हें रिलीज़ करके किसी और किफायती गेंदबाज़ को जगह दे सकती है।
