चावल उत्सव से पहले कुदुदण्ड में PDS चावल की हेरा-फेरी, कैमरे को देख दुकानदार ने बंद किया दरवाजा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आगामी 1 से 7 जून तक ‘चावल उत्सव’ मनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत गरीब परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एकसाथ वितरित किया जाएगा। लेकिन इस उत्सव से ठीक पहले शहर के कुदुदण्ड क्षेत्र की सरकारी उचित मूल्य दुकान में चावल घोटाले की बानगी सामने आई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नर्मदा प्रा. सह. उ. भंडार के संचालक द्वारा अवकाश के दिन चुपचाप दुकान से PDS चावल निकालकर ऑटो में लोड कर बाजार भेजा जा रहा था। जैसे ही इस करतूत की भनक कैमरे को लगी और रिकॉर्डिंग शुरू हुई, दुकानदार और कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और दुकान का दरवाजा फुर्ती से बंद कर दिया।

स्थानीयों का कहना है कि यह सिलसिला सिर्फ एक बार का नहीं है। छुट्टी के दिन दुकानों से राशन निकालकर बाजार में खपाने का खेल पहले भी चलता रहा है, लेकिन अब कैमरे की नजर में आते ही यह मामला उजागर हो गया।

खाद्य विभाग के नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी। अब देखना यह है कि विभाग इस मामले में कितनी पारदर्शिता और सख्ती दिखाता है या फिर हमेशा की तरह रसूखदारों को अभयदान मिलता रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment