बिलासपुर में ₹2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मिली मंजूरी: अमर अग्रवाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। नगर विधायक अमर अग्रवाल की पहल पर बिलासपुर शहर में ₹2 करोड़ से अधिक की लागत वाले बहुआयामी विकास कार्यों की स्वीकृति मिल गई है। इन योजनाओं के तहत सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।

विधायक अमर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में करीब ₹45.50 लाख की राशि मंजूर की गई है, वहीं सामुदायिक भवनों के विकास के लिए ₹56 लाख और सामाजिक भवनों के लिए ₹90 लाख की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा अन्य विकास योजनाओं के लिए ₹13 लाख की राशि निर्धारित की गई है।

नगर में नवयुवक कान्य कुब्ज विकास समिति, अज्ञेय नगर पार्क, अटल वाटिका और वार्ड क्रमांक 43 के सामुदायिक भवनों के उन्नयन पर ₹56 लाख खर्च होंगे। साथ ही वाल्मीकि समाज, चंद्रपुरिया कसौंधन वैश्य समाज, कायस्थ समाज, सतनामी समाज, अहिरवार समाज और श्रीवास समाज के सामाजिक भवनों के लिए ₹90 लाख की मंजूरी दी गई है।

शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए लालालाजपत राय शाला, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बंगाली स्कूल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय और शासकीय स्कूलों में सामग्री खरीदी, कक्ष निर्माण और अन्य कार्यों के लिए ₹45.5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा ओपन जिम जैसी जनकल्याण योजनाओं के लिए ₹13 लाख की मंजूरी दी गई है।

विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “बिलासपुर के समग्र विकास की दिशा में यह स्वीकृतियां एक महत्वपूर्ण कदम हैं। हमारा लक्ष्य केवल इमारतें खड़ी करना नहीं, बल्कि हर मोहल्ले, हर समाज, हर वर्ग को मजबूती देना है। शिक्षा, सामाजिक एकता और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाकर हम बिलासपुर को एक स्मार्ट और मानव केंद्रित शहर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।”

नगर के नागरिकों में इन विकास कार्यों की मंजूरी से उत्साह का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि आने वाले समय में शहर का चेहरा और निखरेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment