छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी मंच बन गया है। इसी कड़ी में अंबिकापुर जिले के लूण्ड्रा विकासखंड के समाधान शिविर में ग्राम पंचायत जर्राटोला निवासी जन्म से दिव्यांग बाल कुमारी की सालों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है।
बाल कुमारी ने बताया कि उन्होंने कई बार दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। इस बार जब उन्होंने सुशासन तिहार के पहले चरण में पुनः आवेदन किया, जिसकी वज़ह से अब उन्हें दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिलेगा ।
अपनी भावनाएं साझा करते हुए बाल कुमारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की पहल पर आयोजित यह सुशासन तिहार मेरे जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आई है। एक आवेदन में मेरी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है, अब मुझे दिव्यांगता पेंशन मिलेगी जिससे जीवनयापन में सहारा मिलेगा।”
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सुशासन तिहार समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक सराहनीय पहल हैं। सुशासन तिहार ने वास्तव में उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर एक नई उम्मीद दी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127411
Total views : 8132059