स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका समेत 5 आरोपी गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भिलाई : स्मृति नगर पुलिस ने जुनवानी स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ‘अगम ब्यूटी सैलून एवं स्पा सेंटर’ के नाम से संचालित इस केंद्र की संचालिका सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, 5 मोबाइल फोन, 5 रजिस्टर और 4,000 रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

बीते कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि व्ही.आर. टॉवर, जुनवानी में संचालित उक्त स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पाठक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। एक पुलिसकर्मी को पाईंटर बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया और फिर टीम ने दबिश दी।

छापेमारी के दौरान स्पा संचालिका प्रिया सिंह सहित चार अन्य व्यक्ति  एस.के. द्विवेदी, धर्मशील खोब्रागढ़े, राहुल चौधरी और विकास गेन्ड्रे  आपत्तिजनक हालत में पाए गए। सभी को हिरासत में लेकर उनके पास से सामग्री जब्त की गई।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, आरक्षक तुषार छेदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, संतोष निर्मलकर एवं सविंदर सिंह की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. प्रिया सिंह (संचालिका)
  2. एस.के. द्विवेदी
  3. धर्मशील खोब्रागढ़े
  4. राहुल चौधरी
  5. विकास गेन्ड्रे
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment