कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में शहीद हुए जवानों पर बयान सामने आया है। प्रियंका गांधी ने आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान से सैन्य टकराव के दौरान शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि हमारे कई जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। प्रियंका गांधी ने शहीद जवानों के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि सूबेदार पवन कुमार, सिपाही एम मुरली नाइक, लांस नायक दिनेश कुमार, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, राइफलमैन सुनील कुमार और राजौरी के पुलिस अधिकारी राज कुमार थापा ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं
प्रियंका गांधी ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और कहा है कि पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सब अपने शहीदों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते हैं और उनके परिवारों के साथ खड़े रहने का प्रयास करेंगे।
भारत-पाक के बीच चरम पर था तनाव
गौरतलब है, बीते कई दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। दोनों के बीच चल रही कार्रवाई से युद्ध जैसे हालात देखने को मिल रहे थे। हालांकि, दोनों की तरफ से सीजफायर का ऐलान कर दिया गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया, जिससे पाकिस्तान ने बौखला कर गोलाबारी की।
बता दें, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान से सैन्य टकराव के दौरान हमारे कई जवानों की शहादत अत्यंत दुखद है।
हमारी सेना के जांबाज सूबेदार पवन कुमार जी, सिपाही एम मुरली नाइक जी, लांस नायक दिनेश कुमार जी, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी, सार्जेंट…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 12, 2025
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127596
Total views : 8132436