“ऑपरेशन बाज” थाना लालपुर क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

“ऑपरेशन बाज” थाना लालपुर क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘आपरेशन बाज’’ चलायी जाकर अवैध नशीले पदार्थ बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली-मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर एस.आर. धृतलहरे से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर पुलिस को बीते कल मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब लेकर ग्राम सांवतपुर नहर रोड की ओर जा रहा है, कि सूचना पर स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम सांवतपुर नहर रोड पर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम सत्यप्रकाश टोण्डे पिता पंचराम टोण्डे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इंदलपुर थाना लालपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 17 नग पारदर्शी पन्नी प्रत्येक में 2.5 लीटर कुल 42.5 बल्क लीटर हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती 4250 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर (सोल्ड) स्पलेण्डर कीमती 60000 रूपये कुल 64250 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, सउनि. दिलीप प्रभाकर, प्रआर. रामशंकर साहू, आरक्षक मनीष गेंदले, तोरण सोनवानी, अशोक जोशी, देवेन्द्र नागरे, गुलाब रात्रे एवं सैनिक दूजराम का सराहनीय योगदान रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment