सुशासन तिहार: ग्राम सेतगंगा में समाधान शिविर का भव्य आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ब्यूरो प्रमुख – निर्मल अग्रवाल, मुंगेली

मुंगेली – सुशासन तिहार के अंतर्गत मुंगेली विकासखंड के ग्राम सेतगंगा में समाधान शिविर का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। विभागीय अधिकारियों ने आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया और योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की सहभागिता

शिविर का अवलोकन कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी सहित प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया। कलेक्टर ने आमजनों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्संबंधी निराकरण की जानकारी ली।

ग्राम पौनी की महिला सातोबाई को समाधान शिविर में आधार कार्ड प्राप्त होने पर कलेक्टर ने स्वयं उन्हें कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राही हुए लाभान्वित

कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविर में स्वयं का बीपी और शुगर परीक्षण कराते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 5 बच्चों को सुपोषण किट और अन्नप्राशन कराया। शिक्षा विभाग के माध्यम से 10 दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर व शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।

श्रम विभाग की ओर से 20 हितग्राहियों को नवीन श्रम कार्ड और समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 20 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

समस्याओं पर कलेक्टर की सख्ती, अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर ने किसानों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सेतगंगा की अनियमितताओं पर सीसीबी नोडल और ब्रांच मैनेजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नल-जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित ठेकेदारों को तलब किया गया और एसडीओ पीएचई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अंत्यावसायी विभाग के प्रभारी को भी रोजगार योजनाओं में लापरवाही पर नोटिस देने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने जल संरक्षण का दिया संदेश

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए वर्षा जल संचयन और रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण अपने घर में पानी संचय की व्यवस्था करें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। साथ ही, पालकों को बच्चों की शिक्षा के लिए गंभीरता से सहयोग करने को कहा।

4174 में से 4197 आवेदनों का हुआ निराकरण

जिला पंचायत सीईओ ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 4197 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4174 का तत्काल निराकरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, जनपद पंचायत अध्यक्ष परिहार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने आमजनों को शिविर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जी.एल. यादव, एसडीएम पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment