सेतगंगा समाधान शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ब्यूरो प्रमुख – निर्मल अग्रवाल

मुंगेली – सुशासन तिहार के अंतर्गत मुंगेली विकासखंड के ग्राम सेतगंगा में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया।

समाधान शिविर में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत 13 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 हितग्राहियों को आवास की चाबी तथा 2 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 5 नए राशन कार्ड वितरित किए गए। मछली पालन विभाग ने 1 हितग्राही को आइस बॉक्स और 1 को जाल प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त, उद्यान विभाग द्वारा 5 कृषकों को पौधे वितरित किए गए। दो स्व-सहायता समूहों को 15-15 हजार रुपए तथा अन्य दो समूहों को 60-60 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क जांच और दवाओं का वितरण किया गया, वहीं आधार और आयुष्मान कार्ड पंजीयन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।

7 मई को राम्हेपुर एन. और पथरिया में होगा समाधान शिविर, उप मुख्यमंत्री होंगे शामिल

आगामी समाधान शिविर 7 मई को लोरमी विकासखंड के ग्राम राम्हेपुर एन. तथा नगर पंचायत पथरिया के सतनाम भवन में आयोजित किए जाएंगे। राम्हेपुर एन. शिविर में 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है, जिनमें नवरंगपुर, भस्करा, आछीडोंगरी, फलवारी एफ., लीलापुर, फुलझर, सेनगुड़ा, गोल्हापारा आदि प्रमुख हैं।

दोपहर 2 बजे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव राम्हेपुर एन. के समाधान शिविर में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार, सतनाम भवन पथरिया में यदुनंदन, बुढ़ादेव, सुभाष, हाजी सुभान, पं. दीनदयाल उपाध्याय, रामसागर, गुरुनानक एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्डों के निवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नागरिक इन शिविरों में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment