मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त की सौगात दी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष प्रयासों से केंद्र सरकार ने नक्सल हिंसा से प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के 15,000 परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण की स्वीकृति दी है।

आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ऐसे 2,500 हितग्राही परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में 40-40 हजार रुपए की राशि वर्चुअल माध्यम से उनके खातों में अंतरित की। इस अवसर पर कुल 10 करोड़ रुपए की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने मंत्रालय से वर्चुअली जुड़कर राज्य के 17 जिलों के हितग्राहियों से संवाद किया और उन्हें आवास निर्माण की पहली किश्त प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रभावित परिवारों को मुख्यधारा में लाने और उनके जीवन में स्थायित्व लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह भी उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री भीम सिंह, और प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक श्री तारन प्रकाश सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment