पारा पहुंचा 45 डिग्री,बच्चों की बिगड़ती तबीयत, स्कूल के छुटियों की मांग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली-पूरे प्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना आरम्भ कर दिया है। गर्मी ने पिछले 10 सालों के रिकार्ड तोड़ दिए है। 10 से 11 बजते ही तेज गरमाहट त्वचा को जलाने लगती है और ऐसे चूभती हुई गर्मी में बच्चों के लगते स्कूल समझ से परे है स्कूल जाने की मजबूरी इस भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य पे असर डाल रही।


मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों में लू के चलने का अनुमान है पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस पहुँच चुका औऱ आगे 46 डिग्री तक जाने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।

प्रायवेट स्कूल असोसिएशन, सामाजिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों, अभिवावकों ने ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार से सोशल मीडिया,पत्रक, व प्रशासन के माध्यम से स्कूल की छुटियाँ किये जाने की मांग बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर की है।

भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि अत्यधिक गर्मी में स्कूल जाना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है।

ज्ञात हो कि बच्चों का शरीर वयस्कों की तुलना में जल्दी डिहाइड्रेट होता है और उनमें बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी कम होती है। गर्मी में हीट स्ट्रोक और अन्य बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है।

इसी तारतम्य में एसोसिएशन ने निवेदन किया है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा करे।

सभी जिलों से बच्चों के सेहत की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के छुट्टियों की उठती मांग पे उम्मीद है कि जल्द ही सरकार अपना फैसला छुट्टियों के रूप में सुनाकर प्रदेश के भविष्य के सितारों के स्वास्थ्य की चिंता करेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment