लूट के दो आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, प्रोफेसर से की थी लूटपाट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जगदलपुर से अपने घर कुसुमकसा लौट रहे एक विश्वविद्यालय प्रोफेसर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 9 अप्रैल 2025 की रात करीब 10 बजे की है, जब प्रार्थी अटल चौक, चिखलाकसा में खड़ा था। तभी एक्टिवा स्कूटी पर सवार दो युवक आए और उन्हें लिफ्ट देने की बात कहकर स्कूटी में बैठा लिया। कुसुमकसा के पास, अरमुरकसा के निकट सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपियों ने चाकू की नोक पर प्रार्थी से उसका मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर हाथ-पैर में चाकू से चोट पहुंचाई और सिर पर पत्थर से हमला भी किया।

डर के कारण प्रोफेसर ने मोबाइल का पासवर्ड बताया, जिससे आरोपियों ने फोन-पे के माध्यम से ₹1500 की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की। इसके बाद बैग से ₹20,000 नकद और वनप्लस कंपनी का मोबाइल भी लूट लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं मोनिका ठाकुर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी द्वारा विशेष टीम गठित की गई।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान विक्की साहू पिता सुनील साहू (उम्र 25 वर्ष, निवासी मिनाक्षी नगर बोरसी) और राजा उर्फ रंजीत सिंह पिता स्व. मंगल सिंह (उम्र 32 वर्ष, निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार, भिलाई) के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों के कब्जे से लूट की गई रकम ₹2000, एक वनप्लस मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू और स्कूटी (CG04 LV 3061) को जप्त किया गया है।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने फोन-पे से ट्रांजेक्शन के बाद पैसे को मिष्ठान भंडार के क्यूआर कोड के माध्यम से नकदी में बदला था।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में थाना राजहरा निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, सायबर सेल बालोद एवं अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *