पशुओं की सही समय पर ईलाज के लिए रेस्क्यू वाहन की मांग
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने जिले में घायल और घुमंतू पशुओं की समय पर सहायता के लिए पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक को पत्र लिखकर रेस्क्यू वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है।

अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घुमंतू पशुओं के सड़क पर विचरण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। घायल पशुओं को त्वरित उपचार प्रदान करने और उन्हें सुरक्षित रूप से गौशालाओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से रेस्क्यू वाहन की आवश्यकता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग को पत्र भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द आवश्यक व्यवस्था की जा सके।
