दुर्ग: होली के दिन दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 23 वर्षीय बेटी रिचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रिचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ कार में सफर कर रही थीं। इसी दौरान दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में रिचा को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने रिचा को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे की खबर से परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे में घायल तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
