निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है बस के ठोकर मारने से ये हादसा हुआ है। दोनों युवकों को गंभीर हालत में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर होने के कारण बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम समडील नवापारा निवासी मुस्कान लश्कर पिता शोभित राम उम्र 26 वर्ष अपने साथी हेमेंद्र मेहर पिता परदेसी मेहर उम्र 25 वर्ष के साथ पल्सर बाइक में बैठकर मुंगेली की ओर कुछ काम से जा रहे थे.
तभी पथरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आती हुई बस ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना इतनी खतरनाक थी और गति इतनी तेज की युवकों की पल्सर बाइक दो टुकड़ों में बट गई दुर्घटनास्थल पे उपस्थित लोगों की मदद से दोनों युवकों गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।
