ताजा खबर
“पूजा के नाम पर बुलाया… और कर दी पुजारी की निर्मम हत्या! 12 घंटे में खुला खौफनाक राज, अवैध संबंध बना मौत की वजह कान गंवाया… अब ट्रक बंधक! ट्रैक्टर चालक ने रोका PDS का राशन ट्रक, 83 हजार की भरपाई पर अड़ा रेत माफिया पर रातभर चली ‘रेत-रेड’! आरंग में 13 वाहन जब्त, खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई CGSDC 2025: रायपुर में दांतों का ‘महाकुंभ’, पहुंचेंगे सेलिब्रिटी डेंटिस्ट! नई तकनीकों से होगा दंत चिकित्सा का कायाकल्प? कन्या विद्यालय में 9वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत! फंदे पर लटकी लाश, परिजनों का हंगामा—सवालों के घेरे में प्रशासन CM का बस्तर दौरा… राहत या रिव्यू? हवाई निरीक्षण के बाद क्या है सरकार की असली तैयारी?

सरकंडा में ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़, 1.80 लाख रुपये नकद और 16 मोबाइल जब्त, एक गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अटल आवास में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1.80 लाख रुपये नकद, 16 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 30 से अधिक फर्जी सिम और कई बैंक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेश प्रजापति के रूप में हुई है, जो ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ‘के.एल.जी. पैनल’ के जरिए Aviator, Wingo और Casino जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सट्टा खिलवा रहा था। ग्राहक टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ते थे और भारी रकम का लेन-देन किया जा रहा था।

ऑनलाइन सट्टे का यह खेल किस तरह चल रहा था?
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने विभिन्न बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट्स का इस्तेमाल कर सट्टे की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर किया। ग्राहकों को सट्टा लगाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाता था, जहां उन्हें अलग-अलग गेमिंग पैनल के माध्यम से ऑनलाइन दांव लगाने की सुविधा दी जाती थी।


सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं और इस गिरोह में कितने लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।


बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हाल ही में कई स्थानों पर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा चलाने वाले गिरोहों का खुलासा किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।


बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें अपने आसपास किसी तरह की संदिग्ध ऑनलाइन सट्टेबाजी की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment