किरण भदौरिया संवाददाता बचेली नवभारत टाइम्स 24×7
वार्ड नंबर 3 की मोहल्ले की मातृ शक्तियों ने मोहल्ला में अपना मातृ दिवस मनाया जिसमें बचेली की सभी महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम करवाए गए गीत कविता डांस आदि प्रतियोगिताएं रखी गई साथ में कई प्रकार के खेल भी कराए गए जिसमें पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया सभी ने बड़े ही उत्साह से महिला दिवस मनाया।
और एक दूसरे को बधाइयां देते हुए महिला दिवस हर वर्ष इसी तरह हर्षोल्लाह से मानने को प्रतिबद्धता जाहिर की बचेली की सभी महिलाओं में जितने भी लोग आए थे खुशी का माहौल था सभी बहू ने अपनी सास को श्रीफल देकर सम्मानित भी किया जिससे मोहल्ले का वातावरण बहुत ही खुशमाई बना रहा।

बहुओ द्वारा अपनी सास को श्रीफल देकर सम्मानित किया और सभी माताओ ने अपनी बहू, बेटियों को आशीर्वाद देकर आगे भी महिला दिवस मनाने के लिए आशीर्वाद दिया
समारोह आयोजन की व्यवस्था मोहल्ले के पुरुष और महिलाओ (कमेटी) के द्वारा सफल बनाया गया जिसमे इनकी विशेष भूमिका रही
विशाल शर्मा
जुगल किशोर सिंह
सुजीत कर्मकार
रेशु जायसवाल
सीमा साहू
नीलिमा कर्मकार
रीता पॉल नंदी
सुमन सिंह
निशा
छाया केसरवानी
पूजा केसरवानी
प्राची केसरवानी
नीलम सिंह
राखी सिंह
रूमा शर्मा
रूना विश्वकर्मा
इन महिलाओं का सहयोग रहा
गीतांजलि जेसवाल सिद्धि प्रेम चंदानी पूनम शर्मा पूजा साव पुष्पा वर्मा किरण भदौरिया शामिल हुए
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142235
Total views : 8154885