छत्तीसगढ़ 5वी-8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। पत्र में शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने परीक्षा के संचालन और मूल्यांकन तक को लेकर दिशा निर्देश दिया है।
शिक्षा सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि 17 मार्च से 3 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा आयोजित होनी है। ये परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय केंद्रीयकृत परीक्षा समिति द्वारा किया जायेगा।
पत्र में कलेक्टरों को कहा गया है कि परीक्षा के सुगम संचालन को लेकर गठित फ्लाइंग स्कावाड की टीम जांच के दौरान बच्चों का ख्याल रखें। जांच के दौरान बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखा जाये।

साथ ही प्रश्न पत्र को लेकर भी खास ध्यान देने को कहा गया है। शिक्षा सचिव ने निर्देश दिया है कि केद्राध्यक्षों द्वारा प्रश्न पत्र निकालते वक्त जिला प्रशासन का अधिकारी भौतिक सत्यापन के लिए मौजूद रहे।

स्ट्रांग रूम और उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए बनाये गये समन्वय केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती के भी निर्देश दिये गये हैं।
