डी पी मिश्रा ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग नवभारत टाइम्स
24 *7
दंतेवाड़ा 05 मार्च 2025 को दंतेवाड़ा जिले के सभाकक्ष में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांति पूर्ण संपन्न हुआ।
जिसके तहत पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे तथा सहायक पीठासीन अधिकारी एवं पंचायत उप संचालक श्री मिथिलेश के द्वारा बताया गया की अध्यक्ष पद हेतु 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किया था।
जिसमें दोनों सदस्य को 5-5 मत मिले थे। दोनों अभ्यर्थियों के मत समान होने के फलस्वरूप ’’लॉट निकालकर’’ अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु नंदलाल मुड़ामी निर्वाचित हुए।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु 2 सदस्य ने नामांकन डाला था। जिसमें अरविन्द कुंजाम को 6 मत मिले और सोमारु कड़ती को 4 मत मिले अतः अरविन्द कुंजाम उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
