राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित ऐश्वर्या एम्पायर में बीते शाम एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें युवती को बिल्डिंग परिसर में प्रवेश करते हुए और कुछ देर बाद छत से गिरते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या थी, आत्महत्या या फिर कोई दुर्घटना।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और CCTV फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। युवती की पहचान और उसके परिजनों से पूछताछ जारी है।
फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है, और लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146458
Total views : 8161440