महाशिवरात्रि पर त्रिदिवसीय शिव आराधना महोत्सव का आयोजन
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – माण्डूक्य ऋषि की तपःस्थली श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय शिव आराधना महोत्सव के द्वितीय दिवस महाशिवरात्रि को संपूर्ण दिवस और रात्रि में रूद्राभिषेक और हवन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता दी। द्वीप क्षेत्र के शिव मंदिर में प्रातः से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही।जिनके द्वारा शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। सरगांव से आए कांवरियों के दल ने शिवनाथ नदी से जल भरकर द्वीप क्षेत्र के शिव मंदिर में जलाभिषेक पूजन कर पदयात्रा कर सरगांव स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। कांवरियों का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर और सरगांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

आयोजन के तृतीय दिवस दो आवृत्ति रूद्राभिषेक पश्चात हवन हुआ, पूर्णाहुति के साथ शिव आराधना महोत्सव का समापन हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त आयोजन में आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का विशिष्ट प्रयास रहा।

