अंतर्राज्यीय लूटेरों का पर्दाफाश, मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चाकू एवं कट्टे की नोक पर प्रधान पाठक और उनकी पत्नी को घर में बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली (मोबाइल: 8959931111)

मुंगेली। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतर्राज्यीय लूटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंगेली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रधान पाठक और उनकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर 11 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।

दिनांक 19 फरवरी 2025 को प्रार्थी द्वारिका प्रसाद वैष्णव (62 वर्ष), निवासी मसना, थाना लोरमी, ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18 फरवरी 2025 की रात करीब 8 बजे जब वह किराना दुकान से सामान लेकर घर पहुंचे तो मुख्य द्वार अंदर से बंद मिला। दरवाजा खुलवाने पर दो नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें जबरन अंदर खींच लिया और उनकी पत्नी समेत दोनों को बंधक बना लिया।

लुटेरों ने चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाकर अलमारी में रखे करीब 10 तोला सोना, 1 किलो चांदी (कीमत करीब 8 लाख रुपये) और 3 लाख रुपये नगद लूट लिए। वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित दंपति को कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) माधुरी धिरही के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी

जांच के दौरान सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए और संदेहियों की निगरानी बढ़ाई गई। विवेचना के आधार पर पूर्व में लूटपाट में संलिप्त राजकुमार कश्यप (55 वर्ष), निवासी ठरकपुर, थाना लोरमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने साथी तौहीद खान समेत अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

राजकुमार कश्यप के पास से 14,000 रुपये बरामद किए गए। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने इंदाबानी मोड़, थाना सोम्मनी, नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर तौहीद खान (पिता अकबर खान) को भी गिरफ्तार कर लिया।

तौहीद खान के पास से लूटी गई रकम, सोना-चांदी और एक देशी कट्टा बरामद किया गया:

सोने के गहने – झुमका, नथनी, अंगूठी, लॉकेट, चोकर सेट (कुल कीमत 4.5 लाख रुपये)

चांदी के गहने – पायल, करधन, कटोरी, बिछिया, चम्मच, की-रिंग, चूड़ा, मुकुट (कुल कीमत 1.5 लाख रुपये)

लूटी गई नगद रकम – 90,000 रुपये (एचडीएफसी बैंक खाते में जमा) और 1,300 रुपये नकद

घटना में प्रयुक्त वाहन – दो मोटरसाइकिल

एक देशी कट्टा

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, सायबर प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, उपनिरीक्षक सुंदर लाल गोरले, प्र.आर. बालीराम ध्रुव, दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आर. भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, गिरीराज परिहार, अब्दुल रियाज, हेमसिंह ठाकुर, महेन्द्र सिंह, देवी नवरंग, राकेश बंजारा, अतुल सिंह, नागेश साहू, पवन गंधर्व, सुनील भास्कर, युगलकिशोर उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री

गिरफ्तार आरोपी राजकुमार कश्यप और तौहीद खान पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुके हैं:

2013 में गैंगस्टर उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेन हाईजैक किया था।

2014 में दुर्ग जिले के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में डकैती के लिए हथियारों की सप्लाई की थी।

कोरबा, राजनांदगांव और अन्य जिलों में लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *