सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य में बढ़ते धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और गौ हत्या के मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सख्त कानून बनाने की अपील की है.
अपने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि धर्म हमारी संस्कृति का मूल है और गौ सेवा इसका अभिन्न हिस्सा है. हाल ही में धर्मांतरण और गौ तस्करी के मामलों ने राज्य की सनातन परंपराओं के लिए खतरा पैदा कर दिया है.


उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन को विदेशी फंडिंग से बढ़ावा दिया जा रहा है, और इसे एक उद्योग की तरह संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में गरीबों को लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142183
Total views : 8154813