बालोद। नगर पालिका चुनाव 2025 में लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठक पर गाज गिरी है. बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने शासकीय बालक आश्रम, बगदाई के प्रधान पाठक रविन्द्र कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, रविन्द्र साहू की ड्यूटी नगर पंचायत गुरूर के मतदान केंद्र क्रमांक 13 में मतदान अधिकारी 01 के रूप में निर्धारित थी.
लेकिन 10 फरवरी 2025 को मतदान सामग्री वितरण के समय वे शराब के नशे में पाए गए. इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चिकित्सा प्रतिवेदन सहित प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127737
Total views : 8132677