आबकारी विभाग ने ग्राम मदकू में पकड़ा मध्य प्रदेश का शराब आरोपी जेल दाखिल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
पथरिया – जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली राहुल देव द्वारा दिए गए निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है।
इसी तारतम्य में ग्राम मदकू थाना सरगांव आबकारी वृत्त पथरिया में 7.200 लीटर विदेशी मदिरा गोवा (मध्य प्रदेश ) जप्त कर आरोपी नीरा सिंह साकिन मदकू के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 ( 1) (क), 34 (2) , 36 एवं 59 (क) के तहत प्रकरण कायम किया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त पथरिया प्रभारी उम्मी रूमा, आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी विशेन चंद्रवंशी, आबकारी वृत लोरमी प्रभारी जयसिंह मरकाम एवं अन्य आबकारी स्टॉफ रामसनेही यादव, लक्ष्मी प्रसाद खांडे ,हरिचरण खूंटे, राजेश कुमार पटेल, जयेंद्र नन्दागौरी एवं वाहन चालक शामिल रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127740
Total views : 8132682