रायपुर के अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने 10 आरोपी दबोचे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

राजधानी के अनुपम नगर में 60 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात रायपुर पुलिस की टीम ने दुर्ग और राजनांदगांव में दबिश देकर इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें रायपुर लेकर आई।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी डकैती की रकम के बंटवारे के लिए एक जगह पर इकट्ठा हुए थे। इसी बीच पुलिस को उनकी लोकेशन की सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि यह डकैती जमीन विवाद के चलते की गई थी।

डकैतों को पकड़ने के लिए एडिशनल एसपी और ACCU प्रभारी परेश पांडे के नेतृत्व में 60 सदस्यीय टीम बनाई गई थी। इस टीम को 10 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया था। घेराबंदी के बाद पुलिस ने दुर्ग और राजनांदगांव से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम सुबह 6 बजे सभी आरोपियों को लेकर रायपुर पहुंची। इस मामले का पूरा खुलासा आज देर शाम आईजी अमरेश मिश्रा करेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *