श्री रावटे बीजापुर जिले में हुए नक्सल मुठभेड़ में हुए थे शहीद
कलेक्टर, एसपी जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
बालोद,बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान के वन क्षेत्र में विगत 09 फरवरी को डीआरजी, एसटीएफ व बस्तर फाईटर की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में बालोद जिले के शहीद जवान वसित कुमार रावटे के पार्थिव शरीर को आज बालोद हेलीपेड में नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिले के डौण्डी विकासखण्ड के फागुनदाह के निवासी वसित कुमार रावटे एसटीएफ में आरक्षक के पद पर बीजापुर जिले में पदस्थ थे।
आज उनका पार्थिव शरीर बालोद स्थित हेलीपेड पहुँचा। जहाँ कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जिसके पश्चात् उनके पार्थिव शरीर के वाहन को गृह ग्राम फागुनदाह रवाना किया गया।
ग्राम फागुनदाह में वीर जवान वसित कुमार रावटे के पार्थिव शरीर का आगमन होेते ही उनके परिजनों सहित पूरा गांव उन्हें विदाई देने उमड़ पड़ा।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8127966
Total views : 8133003