कांकेर। आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाला आर्य साहू (निशु) पिता डिगेश्वर साहू दिनांक 05 फरवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे के आसपास घड़ी चौक, कांकेर से लापता हो गया है। परिजनों का कहना है कि निशु रोज की तरह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
परिजन और स्थानीय लोग उसे हर संभव स्थान पर तलाश रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। माता-पिता की तबीयत बच्चे की चिंता में खराब हो गई है, और वे रो-रोकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो भी निशु के बारे में कोई जानकारी रखता हो, वह तुरंत संपर्क करे।

जिस किसी सज्जन को यह बच्चा मिले, वे कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सूचना दें—
📞 मोबाइल नंबर: 8982558808, 9424295555
