बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव का शोर रविवार की शाम थम गया। इससे पहले प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने रैली निकाली। इस दौरान मगरपारा में उनकी रैली आमने-सामने हुई तो कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और झूमाझटकी शुरू हो गई।
हालांकि, समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। दूसरी, तरफ नगर पंचायत बोदरी में आम आदमी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इस मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की गई है।
दरअसल, चुनाव की अधिसूचना जारी होने और नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से भाजपा और कांग्रेस के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक ढोल-ताशों के साथ हर वार्ड में प्रचार करने पहुंच रहे थे।
इस दौरान सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए रैली और सभा भी लेते रहे। सभी नगर विकास, गंदगी मुक्त वार्ड और जनसुविधाओं में सुधार जैसे मुद्दों पर जोर देकर वोट देने की अपील करते रहे।
इस दौरान शक्ति प्रदर्शन के बीच कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए धक्कामुक्की करने पर उतारू हो गए। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मारपीट से कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी है। हालांकि, दोनों पक्षों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है।
इधर, नगर पंचायत बोदरी में वार्ड क्रमांक 2 से आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे राकेश वर्मा और उनके बेटे बॉबी वर्मा पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट के आरोप लगे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है।
इस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कौशिक ने पुलिस को बताया कि चुनाव के दौरान वे अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार में लगे हैं। इसके चलते वार्ड क्रमांक दो से आम आदमी पार्टी के टिकट से पार्षद का चुनाव लड़ रहे राकेश वर्मा और उनके बेटे बॉबी वर्मा आए दिन धमकियां दे रहे हैं।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8127977
Total views : 8133016