पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर :  सीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धौराकोना के उडांगी जंगल में छापेमारी कर 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 4,72,500 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो आगामी चुनाव में सप्लाई के लिए शराब तैयार कर रहे थे। सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) व 34(1)(च) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि धौराकोना के उडांगी जंगल में नदी किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है। यह इलाका कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले की सीमा से सटा हुआ है। कार्रवाई के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया और एनटीपीसी कर्मचारियों व मजदूरों के वेश में जंगल में पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान आरोपियों को रंगे हाथों शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से इतनी मात्रा में मिली शराब

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कुल 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की, जिसकी मात्रा इस प्रकार है:
✅ शिवकुमार धनवार – 195 लीटर
✅ साधराम यादव – 210 लीटर
✅ कोंदा कुमार धनवार – 210 लीटर
✅ धनीराम धनुहार – 150 लीटर
✅ संजू धनवार – 210 लीटर
✅ अंजोर कुमार धनवार – 195 लीटर
✅ राम लल्ला यादव – 180 लीटर
✅ अवध राम यादव – 225 लीटर

महिला पुलिसकर्मियों ने भी निभाई अहम भूमिका

छापेमारी को सफल बनाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने गांव की महिलाओं का रूप धारण किया, जिससे शराब माफियाओं को शक न हो। जंगल में फैले इस अवैध शराब नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

शराब और उपकरण किए गए नष्ट

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद आठ क्विंटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए। इस साल थाना सीपत में अब तक 27 मामलों में 2,294 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, जिसकी कुल कीमत 6,16,300 रुपये है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस अभियान में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में एसआई शिव सिंह बक्साल, कमल फूल साहू, सहत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम समेत कई पुलिसकर्मियों ने योगदान दिया। महिला पुलिसकर्मियों की भी अहम भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment