लालटू घोष सहित 6 नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। सभी प्रमुख दल व प्रत्याशी प्रचार प्रसार में तेजी लाने लगें है।
ऐसे में कुछ दिन पूर्व ही बिलासपुर के राजनैतिक गलियारे में बड़ा उलटफेर देखने मिला जब कांग्रेस नेता लाल्टू घोष सहित 6 नेताओं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया । बताया जा रहा कि कांग्रेस के टिकट वितरण से वे असंतोष थे और अटकलें लगाई जा रही थी कि वे अन्य पार्टी में जाएंगे।
कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे लाल्टू घोष कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की वे वर्तमान परिदृश्य में कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहे थे।
राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से कांग्रेस की स्वीकार्यता घटते जा रही है इसको लेकर वे काफी दुखी थे प्रदेश में भी कांग्रेस की गुटीय राजनीति और अंतर कला उन्हें रास नहीं आ रही थी..
वे पूर्व में युवक कांग्रेस के महासचिव रहे गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में वे एनएसयूआई के उपाध्यक्ष,जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ी बंगाली यूथ एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं। उनके साथ पदार्थों साहा, रजत सरकार,कमल निषाद, लखन निषाद, शिव यादव, रमेश गोविंदानी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने उन्हें भाजपा का गमछा पहना कर स्वागत किया।
इन बड़े नेताओं के चुनाव पूर्व बीजेपी प्रवेश से निश्चित ही वे बढ़ी बढ़त को अग्रसर होंगे। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर यही हश्र नज़र आने लगा है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8128043
Total views : 8133099