सराहनीय बजट, खिले चेहरे-मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर कदम…
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
12 लाख तक टैक्स फ्री,केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत – मोहन लहरी बिलासपुर संभाग अध्यक्ष सयुंक शिक्षक संघ
केंद्र की मोदी सरकार ने बजट 2025-26 प्रस्तुत करते हुए 12 लाख तक वार्षिक इनकम को टैक्स में छूट देने का प्रावधान किया है। इस निर्णय से कर्मचारी जगत में खुशी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने इसे सराहनी कदम बताते हुए केंद्र के मोदी सरकार की प्रशंसा की है। 12 लाख तक का इनकम में टैक्स फ्री होने से छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारीयो को इसका लाभ मिलेगा।
वहीं इसमें वेतन भोगी कर्मचारियों को 75 हजार का अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा अर्थात 12.75 लाख तक छूट का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए NPS एवं OPS विकल्प के तौर पर लागू किया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा UPS एवं NPS लागू किया गया है।
बिलासपुर संभाग अध्यक्ष मोहन लहरी ने कहा कि केंद्र सरकार को OPS पूरी तरह लागू करके उसके प्रावधान को कर्मचारी हितैषी बनाना चाहिए, साथ ही सेवा निवृत्ति की उम्र को 62 से बढ़कर 65 करना चाहिए। HRA गृह भाड़ा भत्ता को नए सिरे से रिवाइज करके नया स्लैब बनाने की मांग संघ द्वारा किया गया है। सभी स्तर के कर्मचारियों की इलाज के लिए कैशलेस व्यवस्था किया जाना चाहिए।
अब छत्तीसगढ़ सरकार से भी अपेक्षा है कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारी हित में खासकर कैशलेश ईलाज, OPS, महंगाई भत्ता, प्रमोशन, HRA आदि की दिशा में मजबूती से आगे कदम बढ़ाएं ताकि इसका लाभ छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों को प्राप्त हो सके।
बेहतर आज ,उज्ज्वल कल-निखिल कौशिक(युवा व्यवसायी)
युवा व्यवसायी निखिल कौशिक ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसानो के लिए क्रेडिट कार्ड(KCC)मे 3 लाख से बढ़ाकार 5 लाख की लिमिट तय की गयी है जिससे किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसान लोन मिल सकेगा।
PM धन धान्य योजना की शुरुआत की गई है।
मेडिकल एजुकेशन मे अगले 5 साल मे 75 हजार सीटे बढ़ाने का एलान किया गया है एक से बढ़कर एक महत्वपूर्ण बजट पेश हुए है जिससे आने वाले समय मे एक मजबूत अर्थव्यवस्था और विकास मे तेजी देखने को मिलेगी मोदी सरकार हर सम्भव विकसित भारत बनाने प्रयासरत है।
मिडिल क्लास का जीवन हुआ सरल-निर्मल अग्रवाल(युवा व्यवसायी)
युवा व्यवसायी व पत्रकार निर्मल अग्रवाल ने कहा कि 12 लाख तक की सालाना इनकम मे कोई टैक्स न लेने की घोषणा वाले बजट ने निश्चित ही मिडिल क्लास लोगों का जीवन सरल कर दिया है। साथ ही स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ किया गया है।
बुजुर्गो के लिए टैक्स में डबल छूट ,जीवन रक्षक दवाइयो पर कस्टम ड्यूटी का घटाया जाना,
सहित 36 जीवन रक्षक दवाई पूरी तरह से टैक्स फ्री की गयी है। कुल मिलाकर केंद्र की मोदी सरकार के इस बजट ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए देश में खुशी का माहौल बनाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को तीव्रता प्रदान कर दी है।