छत्तीसगढ़ में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का पहला केस सामने आया है। कोरबा के 3 साल के बच्चे की बच्चे को हालत गंभीर है। उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के रहने वाले लड़के को 27 जनवरी को बिलासपुर लाया गया था। लेकिन यहां भी लगातार इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में अब उसे रायपुर AIIMS लाने पर विचार किया जा रहा है।
CMHO डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने इसकी पुष्टि शुक्रवार को की है। उन्होंने बताया कि, जांच में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बच्चे को अस्पताल के अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में ले जाया गया।
यहां भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है और हम उसे आगे के इलाज के लिए एम्स रायपुर ले जाने पर विचार कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142179
Total views : 8154803