नामाँकन रैली में दिखा हजारों समर्थकों का भाजपा पे विश्वास
विधायक कौशिक की उपस्थिति में निकली भव्य नामंकन रैली,नही आई अभी तक कांग्रेस की सूची
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पंचायत सरगांव में भाजपा मुंगेली के जिलाध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ने अध्यक्ष सहित 15 पार्षद प्रत्याशियों की अधिकृत सूची 25 जनवरी को जारी कर दी थी। तत्पश्चात आगामी प्रक्रिया के तहत 27 जनवरी सोमवार को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी परमानन्द साहू सहित पार्षद पद के सभी 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक , प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सवन्नी की उपस्थिति में भव्य नामंकन रैली का आयोजन किया गया।
राधाकृष्ण मंदिर से महामाया मंदिर होते हुए बस स्टैंड पस्चात नगर भृमण करते हुए मतदाताओं से समर्थन और आशीर्वाद लेते रैली तहसील कार्यालय पहुंची जंहा अध्यक्ष प्रत्याशी परमानन्द साहू सहित 15 प्रत्याशियों ने अपना नामाँकन दाखिल किया। ज्ञात हो कि कांग्रेस की अभी तक सूची भी जारी नही हो पाई है और विकास को सदैव तत्पर और आगे रहने वाली पार्टी भाजपा का नामाँकन कार्य भी पूर्ण हो गया। इस दौरान रैली में शामिल विशाल जनसमूह और समर्थकों का उत्साह ने भाजपा के द्वारा किये गए विकास कार्यो की सफलता और भाजपा के प्रति विश्वास इस रैली में मिले जनसमर्थन से बयां कर रहा था।

ज्ञात हो कि सरगांव में अध्यक्ष का पद सामान्य अनारक्षित था किंतु नगर में साहू समाज की बाहुल्यता के साथ साथ इसके पूर्ब परमानंद साहू के 9 माह के कार्यकाल में नगर में किये गए कार्य निश्चित ही प्रसंशनीय रहे है जिसके चलते पार्टी ने उन्हें पुनः मैदान में उतारा है। परमानन्द साहू ने समस्त नगरवासियों से आशीर्वाद लिया और विश्वास दिया है कि उनसे मिले प्यार और समर्थन से हम पुनः नगर में जीत कर आएंगे और भाजपा के सिद्धातों और विचारों के मजबूतीकरण से विकास की नई गाथा लिखेंगे।नगर का चहुमुखी विकास करेंगे।

विधायक धरमलाल कौशिक ने नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जो समर्थन और विश्वास आपने भाजपा को दिया है वही विश्वास कायम रखते हुए नगर में भाजपा की सरकार बनाना है ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ा सके। नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही की जाएगी। नगर में पिछले संमय से भाजपा द्वारा किये गए विकास सम्भवतः ही इस चुनाव में उन्हें भरपूर प्यार के रूप में मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

नगर पंचायत सरगांव में भाजपा के पार्षद पद हेतु ये है प्रत्याशी

वार्ड क्रमांक 01 देवचरण राजपूत, 02 राजकुमार साहू, 03 अमरनाथ साहू, 04 मोहम्मद सईद (रिजवान), 05 महेश साहू, 06 सविता कौशिक, 07 राजकुमारी कौशिक, 08 गिरजाशंकर जलबावरे, 09 सुषमा पोषण यादव, 10 शंकर साहू, 11 जमुना पाड़े, 12 पांचों बाई साहू, 13 सुनीता साहू, 14 उदित साहू, 15 मनोज यादव।

Author: Deepak Mittal
