सोशल मीडिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला समन्वयक  साव को मिला प्रशस्ति पत्र

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग में कार्यरत जिला समन्वयक गौरव साव को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने जिला समन्वयक को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और बधाई दी।

इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशानिक अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक सुजीत कुमार सिंह और सहायक सूचना अधिकारी सोनू राम चंद्राकर ने जिला समन्वयक के इस उपलब्धि की सराहना की और आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। गौरतलब है जिला समन्वयक गौरव साव द्वारा मुंगेली जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *