स्कूल में गंदगी और अव्यवस्था पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्रिंसिपल और स्टॉफ पर कार्रवाई के निर्देश, खुले बिजली बोर्ड और टूटी बटन पर जताई चिंता

शिक्षा के लिए स्वच्छ और सुरक्षित माहौल होना जरूरी – कलेक्टर

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव ने आज पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला मुख्यालय स्थित बीआर साव स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के क्लास रूम में फैली गंदगी देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करें और प्रिंसिपल सहित समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने की कार्रवाई करें।


कलेक्टर ने क्लास रूम में बिजली के खुले बोर्ड और टूटी-फूटी बटन देखकर तुरंत मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है। विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई का अधिकार है।

गंदगी और अव्यवस्था न केवल छात्रों की पढ़ाई में बाधा बनती है, बल्कि उनके भविष्य को भी प्रभावित करती है। उन्होंने साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिजली व्यवस्था की जांच और सुधार प्राथमिकता से होनी चाहिए, ताकि किसी दुर्घटना की संभावना को खत्म किया जा सके। इस दौरान अपर कलेक्टर गिरधारी लाल यादव, नगर पालिका सीएमओ आशीष तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *