राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न होटल बारों में छापेमारी की. इस दौरान बड़े पैमाने पर नॉन ड्यूटी पेड मदिरा पकड़ी गई।
जिसके बाद आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई होटल बारों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने और नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है.
दरअसल, आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावडे़ और कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के आबकारी अमले द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है.

Author: Deepak Mittal
