तालाब में युवक की तैरती मिली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो  प्रमुख मुंगेली

सरगांव। नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 12 स्थित भोयना तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की पहचान वार्ड क्रमांक 15 निवासी प्रशांत पाठक उर्फ निक्कू (32 वर्ष) के रूप में हुई है।

परिवार ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट
मृतक प्रशांत पाठक 20 जनवरी से लापता था। उसके भाई बादल पाठक ने थाना सरगांव में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रशांत पाठक बिलासपुर में एक ज्वेलर्स शॉप के पास गार्ड की नौकरी करता था।

पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, शव लगभग 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भोयना तालाब में युवक का शव मिलने की घटना से क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment