आरंग: आरंग पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने ग्राम चपरीद के राजा ढाबा के पास कार्रवाई करते हुए आरोपी हितेश कुमार पटेल (29 वर्ष), निवासी गैतरा, थाना गिधपुरी, जिला बलौदाबाजार को मोटरसाइकिल (सीजी 04 पीक्यू 1725) में 55 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 41/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं गुरुवार को आंरग नेशनल हाईवे के पंधी मोड़ के पास पुलिस ने दूसरी कार्रवाई की। आरोपी नरेश साहनी (55 वर्ष), निवासी निसदा, थाना आरंग, जिला रायपुर को स्कूटी (सीजी 04 एमई 2301) में 22 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 42/2025, धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
संकलनकर्ता: रोशन चंद्राकर, पत्रकार आरंग
