16 जनवरी की आधी रात को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. हमलावर रात 2 बजे सैफ के खार वेस्ट के इमारत में घुस आया और उसने सैफ अली खान और उनकी 2 नौकरानियों पर चाकू और लकड़ी के हथियार से हमला कर दिया.
इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आई थी और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाना गया. वहीं. हमले के 72 घंटे बाद मुंबई पुलिस ने इस हमलावर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
बड़ी बात ये है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर बांग्लादेशी नागरिक निकला है, जिसके बाद अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. पहले पुलिस जिसे महज चोरी की घटना बता रही थी और अब उसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बता रही है.
कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी शरीफुल शहजाद को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जहां अब आरोपी से उसके मोटिव, इंटेंशन, कॉन्सपिरेसी और टारगेट को लेकर पूछताछ की जाएगी.
तीन दिनों में पकड़ा गया हमले का आरोपी
मुंबई के हाई प्रोफाइल मामले और 3 दिन से मुंबई सहित देशभर में चर्चित फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले मामले में मुंबई पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. ये आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है, जो पुलिस के अनुसार चोरी के इरादे से सैफ अली के घर में घुसा था. यह गिरफ्तारी डीसीपी जोन-6 नवनाथ धावले की टीम और कासारवडवली पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई. आरोपी को ठाणे शहर के हिनरानंदानी एस्टेट, ठाणे (पश्चिम) में मेट्रो निर्माण स्थल के पीछे टीसीएस कॉल सेंटर के पास किया गया. आरोपी लेबर कैंप में छिपा बैठा था.
पुलिस की अब तक कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल शहजाद है, जो कि बांग्लादेश के झालोकाठी जिले का मूल निवासी है. इस आरोपी को बीएनएस की धारा 311,312,331(4),331 (6), 331(7) के तहत गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बिजॉय दास, बीजे जैसे कई छद्म नामो से मुंबई और आसपास के इलाकों में रह रहा था. मुंबई पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी शरीफुल सैफ अली के घर चोरी के इरादे से गया था लेकिन उसने चोरी क्यों नहीं की, तो क्यों सैफ अली के घर गया और क्यों उसने सैफ पर हमला किया, कैसे सैफ अली के घर में घुसा इन सारे सवालों के जवाब देने में मुंबई पुलिस निरुत्तर रही.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
- 72 घंटे की लंबी तहकीकात.
- 100 से ज्यादा जांच अधिकारियों की टीम, 100 से ज्यादा सीसीटीवी, 2000 से ज्यादा मोबाइल टॉवर की जांच.
- 15 से ज्यादा शहर में की गई तलाश
- मुंबई शहर, मुंबई उपनगर,ठाणे, पालघर, वसई, विरार, मीरा भायंदर, नवी मुंबई, रायगढ़,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित कई शहरों की पुलिस भी सीसीटीवी में कैद हुए फोटो के आधार पर अपने अपने इलाकों में इस आरोपी को पकड़ने की कवायद में जुटी थी.
- मुंबई पुलिस के पुलिस कमिश्नर विवेक फंसलगिकर,स्पेशल सीपी देवेन भारती, जॉइंट सीपी लॉ एंड आर्डर सत्यनारायण चौधरी और जॉइंट सीपी क्राइम के निगरानी में मुंबई पुलिस की 35 टीमें शहर का चप्पा-चप्पा छान मार रही थी.
- इस आरोपी हमलावर की तरह दिखने वाले कुल 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर घंटो पूछताछ की गई.
मजदूरों की एक अस्थायी बस्ती में छिपा था आरोपी
बांद्रा रेलवे स्टेशन, दादर रेलवे स्टेशन की रेलवे पुलिस भी इस आरोपी की तलाश में दिन-रात एक कर दी थी. आरोपी हमलावर बिजॉय दास उर्फ मोहम्मद आलियान खार में सैफ अली खान के घर में हमला करने के बाद पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन गया और वहां से दादर. दादर में इसने एक हेड फोन खरीदा और वहां से ठाणे भाग गया. ठाणे के मैंग्रोव के जंगल में हीरानंदानी इलाके में वो मजदूरों की एक अस्थायी बस्ती में छिपकर बैठ गया था.
इस बस्ती के अन्य मजदूरों को इसने अपना नाम बिजॉय दास बताया था खुद को बंगाली बताया था, लेकिन इसके पास कोई दस्तावेज नहीं होने से इसे तुरंत काम नहीं मिल पाया था. आरोपी कंस्ट्रक्शन साइड पर मजदूरी करने की बात कह रहा थाय पकड़े गए आरोपी के पास कोई ठोस दस्तावेज नहीं मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी शरीफुल शहजाद पहली बार सैफ अली खान के घर गया था और पहली बार में ही उसने चोरी की योजना बना ली. हालांकि पुलिस ये नहीं बता पाई कि इस आरोपी ने कितनी बार और कितने दिन तक सैफ अली खान के घर की रेकी की थी और वो अंदर घर में कैसे घुसा.
बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में किया था घुसपैठ
पुलिस के अनुसार आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध तरीके से भारत में घुसने के लिए इसने नाम बदला. कुछ दिन मुंबई में था. हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था. कुछ दिन मुंबई के बाहर भी रहा. कई तरह के मजदूरी के काम किये. 16 जनवरी को सैफ अली खान के इमारत सद्गुरु शरण की सीढियों पर काले शर्ट में चढ़ने और उतरने वाले व्यक्ति यही पकड़ा गया हमलावर मोहम्मद शरीफुल शहजाद है.
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नीले शर्ट में घूमता दिख रहा व्यक्ति यही पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद शरीफुल है. वहीं दादर मोबाइल की शॉप जिसका नाम इकरा इलेक्ट्रॉनिक है उसपर मोबाइल हैंड सेट फ्री खरीद रहा बंदा यही आरोपी मोहम्मद शरीफुल है. दादर फूल मार्किट में शॉपिंग कर रहा और दादर रेलवे स्टेशन की सीढियों से दादर टर्मिनल की तरफ जाता नीले रंग का शर्ट पहले व्यक्ति यही पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद शरीफुल है जो कि प्राथमिक जांच में बांग्लादेशी नागरिक पता चला है.
