रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव EVM के जरिए ही होंगे। इस बाबत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि, पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि, EVM की व्यवस्था में समय लग सकता है, इसलिए नगरीय निकाय चुनाव बैलट पेपर से हो सकते हैं। लेकिन फिर निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव EVM से ही कराने का निर्णय ले लिया है। इसके बारे में कई दिनों से कयासबाजियों को दौर जारी था।


Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120547
Total views : 8120932