निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- नगर पंचायत सरगांव के पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी किटू की माता प्रेमलता तिवारी का आज 11 बजे आकस्मिक निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी उनके निधन की खबर से नगर व क्षेत्र में शोक की लहर व्यापत है।
लता दीदी के नाम से थी प्रसिद्ध
स्व.प्रेमलता तिवारी सरगांव अंचल में लता दीदी, लता सिस्टर के नाम से प्रसिद्ध रही है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में सेवा भाव मे लगा दिया। रिटायर्ड प्रेमलता तिवारी सरगांव में प्रारम्भ से नर्स के रूप में कार्यरत रहकर सेवा करती रही है। उनके सेवा और समर्पण को याद करते अंचलवासी उनके निधन से स्तब्ध व गमगीन है।
