निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख
छत्तीसगढ़ में 12 जनवरी से चल रहे तीन दिवसीय युवा उत्सव का समापन समारोह विवादों में घिर गया है। समापन समारोह के तहत आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर प्रदेश के साहित्यकारों और युवाओं में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित मशहूर कवि कुमार विश्वास ने यह शर्त रखी है कि मंच पर छत्तीसगढ़ के किसी भी कवि को शामिल नहीं किया जाएगा।
इसकी कोई आधिकारिक सूचना प्रदान नही हुई है । अतः इस बात की पुष्टि नवभारत टाइम्स 24X7.in नही करता है यह जानकारी सार्वजनिक होते ही स्थानीय साहित्यकार और कवि आक्रोशित हो गए हैं।

वरिष्ठ साहित्यकारों ने इसे प्रदेश की सांस्कृतिक अस्मिता और छत्तीसगढ़ी कवियों का अपमान करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस निर्णय के खिलाफ मुहिम चल रही है। लोगों ने कुमार विश्वास के बहिष्कार और इस कवि सम्मेलन को रद्द करने की मांग उठाई है।
प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों ने कुमार विश्वास के इस कथित शर्त को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चलाकर इस कार्यक्रम के आयोजकों और कुमार विश्वास को आड़े हाथों लिया।

छत्तीसगढ़ के युवा साहित्यकारों और छात्रों ने इस मुद्दे पर विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि राज्य के युवा कवियों को अपने ही प्रदेश में मंच पर अवसर न देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
12 जनवरी से शुरू हुए युवा उत्सव में कला, नृत्य, संगीत और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। लेकिन समापन समारोह के कवि सम्मेलन को लेकर उठे इस विवाद ने पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

