मुकेश चंद्राकर को अधमरा कर शरीर पर चलाई गई थी बुलडोजर, भाई युकेश चंद्राकर का दावा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने सनसनी खेज दावा किया है, युकेश चंद्राकर का कहना है कि भाई को अधमरा होने तक मारकर उस पर बुलडोजर चलाई गई थी। आगे x हैंडल में युकेश चंद्राकर ने लिखा, मुकेश की अस्थियां उठाकर रखी थीं हमने, किसी ने अस्थि कलश को फोड़कर अस्थियां बिखेर डालीं ! आज मुकेश के अस्थि विसर्जन की रस्म पूरी की जानी है । मुझे कहीं से पता चला था कि भाई को अधमरा होने तक मारकर उस पर बुलडोजर चलाई गई थी ! हम इंसान हैं ?

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment