शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
रायगढ़/ जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें विदेशी मदिरा की जप्ती की गई है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन पर की गई है।
आबकारी विभाग को विदेशी शराब धारण एवं विक्रय की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आबकारी वृत्त घरघोड़ा, थाना लैलूंगा क्षेत्रांतर्गत ग्राम-केशला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में आरोपी गणेश बंजारा (छोटू )के आधिपत्य में 7.2 बल्क लीटर जम्मू स्पेशल व्हीस्की जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत गैर जमानतीय धारा के तहत प्रकरण कायम किया गया है और न्यायिक रिमांड में जेल दाखिला की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संतोष नारंग, आबकारी मुख्य आरक्षक राजेश्वर ठाकुर, आरक्षक लाकेश नेताम, कुलदीप ठाकुर, भेखराम पटेल एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Author: Deepak Mittal
