राधाकृष्ण विद्या मंदिर में आयोजित हुआ पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग। स्थानीय राधाकृष्ण विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला में पांच दिवसीय कार्यक्रम में एक जनवरी को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। दो जनवरी को कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया

इस वर्ष के आयोजन में आरंग क्षेत्र में पहली बार ये देखने को मिला कि राधाकृष्ण विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा अपने विद्यालय के लिए नारा लगाते हुए साइकिल रेस कर नगर भ्रमण किया गया। जिसमें कक्षा नवमी के छात्र आदित्य यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर कक्षा आठवीं से चंदन यादव व तृतीय स्थान पर कक्षा सातवीं से इब्राहिम भाटी रहे।

इस प्रकार तीन जानवरी को लिटिल साइंटिस्ट विज्ञान प्रदर्शनी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड बिरकोनी के साथ मिलकर और उनसे सहयोग से ये एक ऐसा आयोजन रहा जिसमें पूरे आरंग ब्लाक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के 8 से 12 वीं तक के बच्चों ने भाग लिया ये एक ऐसी प्रतियोगिता थी जिसमें अंतर्विद्यालयीन विज्ञान मेला लगाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत आरंग शिक्षा विभाग की नोडल अधिकारी श्रीमती सरोजिनी केरकेट्टा ने किया इस आयोजन में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आई सी 2025 लिटिल साइंटिस्ट कार्यक्रम में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित चलित मॉडल बनाया तथा कक्षा नर्सरी से सातवीं तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । विज्ञान प्रदर्शनी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में दो मुख्य बातें यह रही कि पालकों व कार्यक्रम में आए सदस्यों के लिए सेल्फी जोन बनाया गया था।इसमें श्रेष्ठ सेल्फी जोन में श्रीमती राखी नेभवानी पुरस्कृत हुईं।
दूसरी विशेष बात यह रही कि हस्ताक्षर कर स्कूल के नाम संदेश के लिए रिया चंद्राकर पुरस्कृत हुई।

चार जनवरी कों सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र शर्मा (अनुविभागीय अधिकारी ) ने बच्चों के मॉडल्स की सराहना करते हुए बताया कि विज्ञान किताबों तक सीमित नहीं है रोज नया खोजने और सोचने की जरूरत है विज्ञान की उपलब्धियां बहुत है एक पेन बनाने के पीछे कई दिनों की मेहनत होती है मोबाइल हम रोज देखते हैं और रोज नया खोज करते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे गलती करते हैं और उस गलती से ही वे सीखते भी हैं। पांच जनवरी को कार्यक्रम का समापन पर शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, इस पुरस्कार वितरण समारोह में उन सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया जो वर्ष भर विद्यालयीन गतविधियों में भाग लिए और विद्यालय में चलने वाले स्टूडेंट्स ऑफ द मंथ से जिनको सभी कक्षाओं में नवाजा गया था उन्हें भी पुरुस्कृत किया गया।

समापन समारोह पर विद्यालय के सभी समिति सदस्य और उनके परिवारजन उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनके हाथों भी पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम में मीनू भारती गोयल, ललिता सोनी नीतू शुक्ला उपस्थित रही। विद्यालय के प्रचार्या निशा श्रीवास्तव ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय में 50 मॉडल अन्य स्कूलों से आया और लगभग आसपास के सुदूर क्षेत्रों के लगभग 10 स्कूलों से विद्यार्थीयों एवं साथ आए प्रभारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि, हम आगे भी इस प्रकार के प्रभावी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *