चुनावी घमासान-शुरू हुआ रुझान
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही रणबांकुरे धीरे धीरे मैदान में दिखाई देने लग गए है। नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु दोनों प्रमुख दलों के अलावे निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नाम भी सामने आने लगे है खासकर जब आरक्षण अनारक्षित हो चुका है। सभी अध्यक्ष रूपी एक्सप्रेस ट्रेन में चलने लालायित है परंतु चढ़ने में वही सफल हो पायेगा जो इसकी रफ्तार पकड़ पायेगा। कुछ यात्री बिना टिकट भी यात्रा करेंगे।
वंही कुछ केवल यात्रा के नाम पर प्लेटफॉर्म टिकट लेकर जंक्शन घूमने का काम। जैसे जैसे संमय नजदीक आएगा दिग्गज अपनी मांद से निकलना चालू कर देंगे वंही कुछ ऐसे प्रत्याशी भी सामने आएंगे जो अंतिम समय मे अपना पत्ता खोलेंगे। बरहाल इस चुनावी माहौल ने शीतलहर में गर्माहट ला दी है और चाय की दुकानो को गुलजार कर दिया है।
नगर पंचायत सरगांव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित मुक्त(सामान्य) होने पर भाजपा, कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की चर्चा में झडी लग गई है।कुछ तो अपने आप को पार्टी से घोषित प्रत्याशी मानकर गुटीय चर्चा प्रारंभ कर दी है,तो कुछ तो पार्टी के वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ता बताते हुए अपने आप को अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार बताने से नहीं चुक रहे हैं।
साहू बाहुल्य संख्या नगर पंचायत क्षेत्र में होने पर दोनों मुख्य पार्टी से सामाजिक समीकरण के आधार पर साहू समाज से जुड़े कई नाम सामने आ रहे हैं चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थानों पर चर्चा में भाजपा से पूर्व अध्यक्ष राम जुड़ावन साहू,पूर्व पार्षद विधायक प्रतिनिधि शिव पाण्डेय, पार्षद रामकुमार कौशिक, वर्तमान अध्यक्ष परमानंद साहू, कमलेश अग्रवाल,तरुण अग्रवाल,महेन्द्र साहू व कांग्रेस से पूर्व अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा साहू, पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी, उपाध्यक्ष सुशील यादव,पार्षद गोपाल अग्रवाल,एजाज अहमद, राम खिलावन साहू,नेहरू साहू, रशीद खान,अहमद अली,मुकेश साहू आदि के नाम चर्चा पर है, वहीं कुछ निर्दलीय मैदान पर आने की अटकलें लगाई जा रही है,वहीं पार्षद पद हेतु आरक्षण आने पर वार्ड में पार्षद प्रत्याशी की चर्चा भी वार्डों में होने लगी है। आने वाले समय तस्वीरें साफ होती जाएगी। नवभारत टाइम्स परिवार आपसे अपील करता है कि अपने अमूल्य वोट का सही इस्तेमाल करे सही को चुने।