Hyundai ने पेश की अपडेटेड Venue, Verna और Grand i10 Nios, मिलेंगे नए शानदार फीचर्स

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Hyundai ने पेश की अपडेटेड Venue, Verna और Grand i10 Nios, मिलेंगे नए शानदार फीचर्स

हुंडई इंडिया ने अपने तीन मॉडल्स- वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी, वेरना मिड-साइज़ सेडान और ग्रैंड i10 निओस हैचबैक को अपडेट किया है। इन तीनों कारों में क्रमशः नया मिड-स्पेक वेरिएंट दिया है।

Hyundai Venue-

वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी में अब मैनुअल फॉर्म में 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ SX एक्जीक्यूटिव ट्रिम मिलता है। 10.79 लाख रुपये की इस ट्रिम में 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री और गो और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

अपडेटेड वेन्यू में S और S+ मैनुअल ट्रिम को रियर कैमरा और वायरलेस चार्जर दिया है। इसके S(O) MT वैरिएंट को कीलेस एंट्री और गो फीचर के साथ, S(O) नाइट एडिशन को वायरलेस चार्जर के साथ अपडेट किया है। अपडेट किए गए वैरिएंट की कीमतों में 10,000-22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Hyundai Grand i10 Nios 2025 –

Grand i10 Nios स्पोर्ट्ज़ (O) ट्रिम मैनुअल गियरबॉक्स और AMT ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.72 लाख रुपये से 8.29 लाख रुपये के बीच की है। इस स्पोर्ट्ज़ (O) ट्रिम में 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री और गो और क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके कॉर्पोरेट वैरिएंट को भी अपडेट किया है। निओस कॉर्पोरेट की कीमतों में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Hyundai Verna 2025 –

हुंडई वर्ना पेट्रोल लाइन-अप अब 115hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के लिए नए S CVT वैरिएंट और 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट के लिए S(O) DCT वैरिएंट के साथ और भी ज़्यादा सुलभ हो गया है। वर्ना S CVT वैरिएंट में एक सनरूफ, ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट) और पैडल-शिफ्टर्स दिए हैं। वहीं वर्ना S(O) DCT में ब्लैक-आउट 16-इंच अलॉय व्हील्स, लाल रंग में फ़िनिश किए गए फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, एक सनरूफ, एक 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर और एक रियर कैमरा जैसी किट मिलेगी। वर्ना S MT वैरिएंट में 32,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।लॉन्च से पहले Hyundai ने दिखाया नई Creta EV का इंटीरियर, 58 मिनट में होगी चार्ज!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment