India Post Office Recruitment: ग्रामीण डाक सेवक के 25 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे आवेदन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

India Post Office Recruitment: ग्रामीण डाक सेवक के 25 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे आवेदन

India Post GDS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक में काम करने का सुनहरा अवसर है। भारतीय पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 25,200 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2025 से इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर, इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की लास्ट डेट 28 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। अगर आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है।

कितनी है आयु सीमा

वहीं इस भर्ती के लिए आयु की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 तक की होनी चाहिए। वहीं सरकारी आरक्षण नियमों के मुताबिक एससी/एसटी वर्ग के लोगों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी, ओबीसी वर्ग के लोगों को 3 साल की छूट मिलेगी। वहीं दिव्यांग लोगों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। इस फॉर्म को भरने के लिए General/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं SC/ST/Female/PwD उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं जमा करना होगा।

वहीं इस भर्ती में चयन होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी 10,000 रुपये प्रति माह प्रदान हो सकती है और आपके अनुभव के आधार पर बढ़ भी सकती है। अतिरिक्त भत्ते अलग से दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

क्या है योग्यता

इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसमें गणित और अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में शामिल हों। इसके अलावा, आवेदनकर्ताओं के पास कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए या बुनियादी कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना आवश्यक है।

कैसे करे आवेदन

इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाए। वेबसाइट पर जाकर’नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और अपना नाम ईमेल और मोबाइल नंबर डालें। फिर लॉग इन करें और व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक जानकारी और किसी भी अन्य आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें। इसके बाद जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क जमा करने से पहले अच्छी तरह से देख ले। भविष्य के जरूरत इसका एक प्रिटंआउट निकाल कर अपने पास रख लें। फिजूलखर्ची पर रोक…बिना शराब और DJ के शादी की तो मिलेंगे 21000 रुपये

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment