दीनानाथ केशरवानी बने मुंगेली भाजपा के नए जिलाध्यक्ष…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली-विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने आज पुनः एक बड़ा निर्णय लिया है जो मूलमंत्र साबित करते हुए एक कार्यकर्ता को उसके उत्कृष्ट कार्यो का परिणाम अवश्य देता है। इसी कड़ी में मुंगेली भाजपा के एक श्रेष्ठ व ज्येष्ठ कार्यकर्ता जो प्रारम्भिक समय से ही पार्टी के लिए समर्पित रहे है को आज नवीन दायित्व मुंगेली जिलाध्यक्ष भाजपा बनाया गया ।


भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है।भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन ने तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था, जिसके बाद एक नाम पर आम सहमति बनाई गई है और जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है, आपको बता दें इसके पहले मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी इसके बाद अब जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति भाजपा ने शुरू कर दी है।


इसी तारतम्य में मुंगेली भाजपा जिलाध्यक्ष पद हेतु लिफाफे में आये नाम श्री दीनानाथ केशरवानी की घोषणा रविवार 2 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मधुसूदन यादव ने की। दीनानाथ केशरवानी पूर्व में पार्टी के जिला मंत्री रह चुके है और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले के काफी करीबी माने जाते है ।

साथ ही साथ 1990 से वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा में लगे हुए है। उनकी नियुक्ति पर भाजपा के सभी श्रेष्ठ और ज्येष्ठ कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने केशरवानी जी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके कार्यकाल में पार्टी को और भी मजबूती मिलने की आशा व्यक्त की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment